मथुरा/उत्तर प्रदेश। के GLA University में आज 20 जनवरी को इंजिनियरिग के छात्र -छात्राओं को राजस्थान कैडर के चर्चित आई.पी.एस पंकज चौधरी न...
मथुरा/उत्तर प्रदेश। के GLA University में आज 20 जनवरी को इंजिनियरिग के छात्र -छात्राओं को राजस्थान कैडर के चर्चित आई.पी.एस पंकज चौधरी ने सामाजिक सारोकार के तहत सिविल सेवा में चयनित होने के लिए मार्गदर्शन दिया एंव स्वयं के अनुभव साझा किया। इनके साथ CFA आगरा के डायरेक्टर अमित सिंह नें भी युवाओं को सिविल सेवा की तैयारी के टिप्स दिये। GLA के प्रबंध निदेशक नीरज अग्रवाल ने पंकज चौधरी का स्वागत एंव मोमेंटो भेंट किया । पंकज चौधरी ने युवाओं को देश की शक्ति माना यदि वे सही मार्ग पर अच्छे विचारों एंव विजन से आगे बढ़ते है।
कोई टिप्पणी नहीं