@ गणेश जैन जैसलमेर/फलसुण्ड। क्षेत्र के ग्राम पंचायत राजमथाई मे भामाशाहों की अच्छी पहल सराहनीय रही। एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिवि...
@ गणेश जैन
जैसलमेर/फलसुण्ड। क्षेत्र के ग्राम पंचायत राजमथाई मे भामाशाहों की अच्छी पहल सराहनीय रही। एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित
हुआ जिसमें अमीर से गरीब तबके के मरीजों को लाभ मिला। राजस्थान की कश्मीर नाम से मशहूर "राजमथाई" गांव में अच्छी पहल का श्रीगणेश तारातरा मठ के प्रतापपुरी महराज के हाथ से उद्घघाटन किया गया। उद्योगपति पेमाराम सुथार व खीमाराम सुथार ने अच्छी पहल करते हुए सोहनलाल की प्रथम पुण्यतिथि व राणाराम की याद को यादगार "दिन", बनाया।
शिविर में चिकित्सकों ने उपचार किया। इस दौरान चन्द्र मंगल हॉस्पिटल जोधपुर की टीम ने सेवाएं दी। इस विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर में चिकित्सको ने अपनी सेवाएं देकर एक दिवसीय सुपर मल्टी स्पेशलिस्ट सेवाओं का लाभ मरीजो को दिया गया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष जुगलकिशोर व्यास, राजमथाई सरपंच मदनसिंह राजमथाई, सुभाषनगर सरपंच जितेन्द्र सुथार सहित कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे। खीमाराम ने सभी का जताया आभार।
कोई टिप्पणी नहीं