@ अशोक घांची सिरोही/रेवदर। कस्बे के होटल रीवर व्यु में आदर्श क्रेडिट को आप सोसायटी लिमिटेड कि अभिकर्ता सम्मेलन गुरूवार को आयोजित कि...
@ अशोक घांची
सिरोही/रेवदर। कस्बे के होटल रीवर व्यु में आदर्श क्रेडिट को आप सोसायटी लिमिटेड कि अभिकर्ता सम्मेलन गुरूवार को आयोजित किया गया। सम्मेलन में संस्था के वरिष्ठ अभिकार्यकर्ताओं के साथ संस्था के प्रबन्धन निदेशक राहुल जी मोदी, जोनल हेड राजेश जी गुप्ता, रीजनल मेनेजर अभिमन्यु सिंह, रेवदर ब्रांच मेनेजर खुशवंत माली मौजूद रहे।
सम्मेलन में संस्था द्वारा दी जाने वाली गलत गतिविधियों से बचने के उपाय तथा आदर्श के अभिकर्ताओ के उज्ज्वल भविष्य के लिए की जाने वाली योजनाओं के बारे में अवगत करवाया व बताया की मार्च 2017 से संस्था के कई डिपार्टमेंट 24 घंटे काम करेंगे तथा संस्था अवकाश के दिन भी काम करेगी। मोदीजी में सम्मेलन में सबसे बडी बात बताई कि संस्था 2020 तक प्रत्येक वर्ष 25000 कर्मचारी जोडेंगी जिसमें एक लाख ब्रांच खोलेंग। इस सम्मेलन में एडवाइजर निदेशन ने भी प्रत्येक रूप से चर्चा की।
कोई टिप्पणी नहीं