@ लियाकत अली बरलुट सिरोही/बरलुट। आदर्श राज. उच्च माध्य विद्यालय मे मंगलवार को वित्तिय वर्ष 2016-17 हेतु कक्षा 9वी में अध्ययनरत पात्र ब...
@ लियाकत अली बरलुट
सिरोही/बरलुट। आदर्श राज. उच्च माध्य विद्यालय मे मंगलवार को वित्तिय वर्ष 2016-17 हेतु कक्षा 9वी में अध्ययनरत पात्र बालिकाओं को राज्य सरकार द्वारा देय निःशुल्क कम्पलीट ओरेन्ज कलर लेडिज साईकिलों का वितरण किया गया ।
शाला प्रवक्ता इन्दर सिंह देवडा ने बताया कि वेनाराम सरपंच के मुख्य आतिथ्य, एवं राधेश्याम मिश्रा, प्रधानाचार्य की अघ्यक्षता में समारोहपूर्वक साईकिलों का वितरण किया गया । इस अवसर पर प्रधानाचार्य राधेश्याम मिश्रा ने बताया कि शिक्षा का जीवन मे बहुत बडा महत्व है इस प्रकार आप अपने जीवन मेहनत करते रहे जिससे आपको निरन्तर कामयाबी,सफलता मिलती रहे।
जीवन मे सफलता पाने का कोई आसान तरिका नही होता, और सफलता निरन्तर मेहनत करने से ही मिलेगी। सफलता का कोई शार्ट कट नहीं है कठोर परिश्रम से ही सफलता प्राप्त होती है उससे व्यक्तिगत लाभ के साथ आनंद व सम्मान की प्राप्ति होती है।
साथ ही राज्य सरकार द्वारा कक्षा बारहवीं तक राज्य सरकार द्वारा निः शुल्क छात्रवर्ति, पाठ्यपुस्तक, छात्रवृति योजना, गार्गी पुरुस्कार, लेपटॉप योजना, राष्ट्रिय प्रतिभा व राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा के बारे मे छात्र एवं छात्राओ को जानकारी दी। बरलुट सरपंच वेनाराम सुर्याल ने सभी बच्चो को कठोर परिश्रम करने की सलाह देते हुए कहा कि निरन्तर पडाई करते रहे जिससे आगे जाकर बोर्ड परीक्षाओं में मेरिट में स्थान बनाये जिससे आपका आपके परिवार व गाव का नाम रोशन हो ।
इस मौके पर देवाराम प्रजापत,एसडीएमसी सदस्य, बलवंत सिंह,लालाराम, राधेश्याम शर्मा, सरस्वती देवी, स्टाफ सदस्य, प्रबुद्व नागरिक एवं छात्र-छात्राऐं इत्यादि उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं