@ मदन राणा बाड़मेर/समदडी। राज्य सरकार मे केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त बीज निगम के चेयरमेन शंभूसिंह खेतासर मंत्री बनने के बाद पहली...
@ मदन राणा
बाड़मेर/समदडी। राज्य सरकार मे केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त बीज निगम के चेयरमेन शंभूसिंह खेतासर मंत्री बनने के बाद पहली बार समदडी आने पर भाजपा कार्यक्र्ताओ के दुवारा समदडी पंचायत मे साफा व माला पहेनाकर स्वागत किया गयाl इस अवसर पर भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष अनिरुदसिंह, समदडी ठाकुर नटवरणकरण करनोत, गणपत महेता, दिलीप नट सहित भाजपा कार्यक्र्ता मोजुद थे l
कोई टिप्पणी नहीं