जयपुर। देश के प्रसिद्ध तिर्थस्थल जयपुर के आराध्य देव श्री राधा गोविंद देव के श्री चरणों में कल अगले माह प्रदर्शित होने जा रहीं सामाजिक औ...
जयपुर। देश के प्रसिद्ध तिर्थस्थल जयपुर के आराध्य देव श्री राधा गोविंद देव के श्री चरणों में कल अगले माह प्रदर्शित होने जा रहीं सामाजिक और पारिवारिक सन्देशप्रद राजस्थानी " माँ " फिल्म की बुकलेट का विमोचन किया गया ।
पदमग्रुप ऑफ कम्पनिज मुम्बई द्वारा परजेन्टस् श्री विश्वकर्मा इन्टरटेनमेंट के बैनर तले निर्माता नेमीचन्द शर्मा और सुमेरमल यू सुथार द्वारा निर्मित और गोपाल कृष्णा योगेश के निर्देशन में बनी राजस्थानी माँ फिल्म की बुकलेट ( ब्रोऊसर ) का विमोचन मन्दिर के मुख्य महंत अंजन कुमार जी गोस्वामी जी के कर कमलों द्वारा हजारों श्रद्धालु गणों की उपस्थिति में किया गया । इस अवसर पर महंत श्री ने फिल्म की सफलता के लिए आराध्य देव के श्री चरणों में अर्जि लगाई और सभी फिल्म के कलाकारों को आशीर्वाद भी दिया ।
इस अवसर पर फिल्म के मुख्य नायक राज जाँगिड़ और दीपेन्दर सिंह, दीपक मीणा, कैमरामेन बलजीत गोस्वामी व मनिष पारीक सहित उपस्थित थे । फिल्म के अन्य मुख्य कलाकारों में माँ की प्रमुख भूमिका में बोलीवुड़ अभिनेत्री भानी सिंह, मंजूला, हरीश चोधरी, राजेश कुमार, दिनेश सारंग, रोकी संतोष, आदित्य शर्मा, आयूष प्रसाद, ऊषा नागर, नन्दकिशोर, सपना गाडरी, अनिल दाधिच, सोनू जाँगिड़, अनिरूध, नोरत सोलंकी, संजय वैष्णव, अभिषेक तंवर और युधिष्ठिर सिंह भाटी जैसे जबरदस्त कलाकारों के अभिनय से सजी इस फिल्म के सह निर्माता है ओमप्रकाश सुथार व लेखक निरंजन भुढाढरा, गीतकार रफीक राजस्थानी, संगीतकार आसिफ चांदवानी, एक्शन राहुल वर्मा का है ।
कोई टिप्पणी नहीं