@ रोहित शर्मा धौलपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की सामाजिक अनुभूति 2017 को लेकर सैंपऊ के कदम खंडी मंदिर पर बैठक आय...
@ रोहित शर्मा
धौलपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की सामाजिक अनुभूति 2017 को लेकर सैंपऊ के कदम खंडी मंदिर पर बैठक आयोजित की गई इसमें सामाजिक अनुभूति की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। विभाग सह प्रमुख ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि हमें गांव- गांव जाकर सामाजिक जीवन का प्रत्यक्ष अनुभव करना है ।
गांव के लोगों के साथ रहकर उनके स्वभाव, जीवन स्तर, शिक्षा, कुरीतियां, नशा, मूलभूत सुविधाएं, परिवहन के साधन, महिलाओं की स्थिति आदि का प्रत्यक्ष अनुभव करना है । एबीवीपी सरकार द्वारा गरीबों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी ग्रामीणों को बताएगी जिससे ग्रामीण उसका पूरा लाभ उठा सकें । जिला संयोजक भूपेंद घुरैया ने बताया कि सामाजिक अनुभूति का प्रथम चरण अप्रैल में और द्वितीय चरण मई में होगा । जो युवा सामाजिक अनुभूति में जाना चाहते हैं वह अपना रजिस्ट्रेशन शीघ्र करवा लें । सह कार्यालय मंत्री संदीप परमार ने कहा कि परिषद अपने कार्यकर्ताओं के अलावा आम छात्रों को भी इस अनुभूति में जाने की अपील करेगी । इससे सभी छात्र ग्राम्य जीवन का दर्शन करेंगे । बैठक में नगर मंत्री बृजेश बघेला, सह मंत्री ऋषभ परमार, नगर कॉलेज प्रमुख दीपक राजपूत, मोहित चौधरी, राहुल जाट, सलमान खान ,पुष्पेंद्र जाट, दीपक राजपूत, अमन बाघेला, शैलेंद्र बघेल, अशोक बघेल, जगदीश लोधा ,विक्की बंसल ,भानु सिंह, लव कुश परमार ,सुधीर प्रताप सिंह, विजय जोशी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं