@ सरूपाराम प्रजापत बाड़मेर/बायतु/हीरा की ढाणी। सोसायटी टू अपलिफ्ट रूरल एकोनोमी एवं पश्चिमी राजस्थान गरीबी शमन परियोजना (एमपॉवर), के स...
@ सरूपाराम प्रजापत
बाड़मेर/बायतु/हीरा की ढाणी। सोसायटी टू अपलिफ्ट रूरल एकोनोमी एवं पश्चिमी राजस्थान गरीबी शमन परियोजना (एमपॉवर), के संयुक्त तत्वाधान मे बुधवार को ग्राम पंचायत सवाऊ पदमसिंह मे आयोजित एक दिवसीय अंतरास्ट्रीय महिला दिवस क़े अवसर पर महिलाओं को एमपॉवर के परियोजना समन्वयक बायतू कानाराम प्रजापत ने कहा कि महिला विकास मे गांवाई संगठनों की अहम भूमिका है।
महिलाओं के हक एवं अधिकारों के साथ साथ बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका के पहलुओं को भी सशक्त करने की आवश्यकता है। विभिन्न समुहों की 100 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। दाऊदयाल गुप्ता, सरोज जाखड़, समदा देवी, हरियो देवी, पारु देवी ने भी सम्बोधित किया।
इस दौरान नारायण राम, लक्षमण राम, सवाईराम, गिरधारीराम, भंवराराम ने सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन मन्जू देवी एवं सायर देवी ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं