@ बंशीलाल चौधरी बाड़मेर/बालोतरा। शहर के वीर तेजाजी छात्रावास परिसर में पूर्व राजस्व मंत्री एवं किसान नेता स्व. गंगाराम चौधरी की तृतीय प...
@ बंशीलाल चौधरी
बाड़मेर/बालोतरा। शहर के वीर तेजाजी छात्रावास परिसर में पूर्व राजस्व मंत्री एवं किसान नेता स्व. गंगाराम चौधरी की तृतीय पुण्य तिथि पर तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर प्रबुद्ध जनों ने चौधरी के पदचिह्नों पर चलने का आह्वन किया।
 |
फोटो:- वीर तेजाजी छात्रावास में पूर्व मंत्री स्व. गंगाराम चौधरी को श्रद्धांजलि दी गई। |
जाट नवयुवक मंडल के मीडिया प्रभारी बंशीलाल चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर जाट नवयुवक मंडल के सरंक्षक प्रहलादराम धतरवाल, अध्यक्ष वगताराम जांगू, संयोजक खैराजराम हुड, बजरंग चौधरी, खींयाराम चौधरी, करनाराम मांजू, लादाराम गोदारा, बाबूलाल बेनिवाल, चिमनाराम धतरवाल, हुकमाराम डेलू, गिरधारी मूंढण, चैनाराम वेरड़, प्रहलादराम धारासर, बाबूराम गोदारा, जोगाराम सारण, जेताराम गोदारा, पवन गोदारा सहित कई जने उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं