@ लियाकत अली सिरोही, 15 मार्च। विश्व उपभोक्ता दिवस (15 मार्च 2017) का आयोजन जिला कलक्टर सभा कक्ष में जिला कलक्टर अभिमन्यु कुमार की अध...
@ लियाकत अली
सिरोही, 15 मार्च। विश्व उपभोक्ता दिवस (15 मार्च 2017) का आयोजन जिला कलक्टर सभा कक्ष में जिला कलक्टर अभिमन्यु कुमार की अध्यक्षता में भारत सरकार द्वारा निर्धारित थीम ‘‘डिजिटल युग में उपभोक्ता के अधिकार‘‘ विषय पर संगोष्ठि का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संगोष्ठि को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर ने सभी विभागों, उपभोक्ता संगठनों से उपभोक्ता संरक्षण एवं उनके अधिकारों के प्रति सजगकता से कार्य करने का आव्हान किया तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को निर्देशित किया कि उपभोक्ताओं को उपभोक्ता अधिकारों से अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कर जागरूक बनाये एवं टोल फ्री नम्बर 1800-180-6030 का सार्वजनिक स्थानों, सहज दृश्य स्थान पर बोर्ड प्रदर्शित करें।
संगोष्ठि को सम्बोधित करते हुए उन्होंने आव्हान किया कि उपभोक्ता अधिकारों से जुडे़ सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक राहत प्रदान करें।
संगोष्ठि में अतिरिक्त जिला कलक्टर जवाहर चौैधरी द्वारा खाद्य पदार्थाे में मिलावट में रोकथाम हेतु चिकित्सा विभाग द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशाराम डूडी द्वारा खाद्य बीजों में मिलावट के रोकथाम हेतु कृषि विभाग को निर्देशित किया एवं उपभोक्ता हितों के संरक्षण पर बल दिया। संगोष्ठि में कार्यवाहक जिला रसद अधिकारी ओम प्रकाश चोयल ने उपभोक्ता अधिकारों एवं विभाग द्वारा इस संबंध में किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी। संगोष्ठि में जिला प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उप निदेशक सुदर्शन सिंह देवड़ा ने डिजिटल युग में आॅन लाईन ठगी एवं साईबर एक्ट के तहत उपभोक्ताओं को सचेत रहते हुए एवं इससे बचने के उपाय बताये। संगोष्ठि में उपस्थित विभिन्न उपभोक्ता संगठनों के पदाधिकारियों, अधिवक्ताओं एवं महिला संगठनों के पदाधिकारियों ने विचार व्यक्त कर उपभोक्ताओं हितों के संरक्षण हेतु प्रभावी कार्यवाही कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने का निवेदन किया।
संगोष्ठि में उपखण्ड अधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह, बैकिंग, परिवहन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, रोडवेज, आबकारी, समाज कल्याण, सानिवि. विभाग, दूरसंचार विभाग के अधिकारियों एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सुरेश सुराणा, नगर पालिका पार्षद एवं अधिवक्ता विरेन्द्र एम. चौैहान, लाॅयन्स क्लब के सचिव जितेन्द्र ऐरन एवं रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक विनोद परमार के साथ मंत्रालियक कर्मचारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं