@ लियाकत अली बरलुट सिरोही/बरलुट। निकवर्ती देलदर गांव के रा.माध्य. विद्यायल में कक्षा 10 के विद्यार्थियों को विदाई दी। इस मौके पर सं...
@ लियाकत अली बरलुट
सिरोही/बरलुट। निकवर्ती देलदर गांव के रा.माध्य. विद्यायल में कक्षा 10 के विद्यार्थियों को विदाई दी। इस मौके पर संस्था प्रधान जीतेन्द्र कांटीवाल ने बच्चो को जीवन पथ पर आगे बढ़ने का मूलमंत्र दिया गया।
साथ ही साइकिल वितरण भी किया गया
इस अवसर पर उपसरपंच डूंगरसिंह, एसडीएमसी अध्य्क्ष चौथमल सूर्याल, हीराराम सुथार, राजेंद्र सिंह, लकमाराम सुथार, खुस्वन्त कुमार, राहुल बिष्ट, मगन लाल, अयूब खान, जब्बरसिंह एवं गांव के गणमान्य नागरिक उपस्तिथ थे।
कोई टिप्पणी नहीं