गुजरात से लेकर आये मोटरसाइकिल @ गणपत चौधरी बाड़मेर/बायतु। पुलिस नें रविवार दोपहर को थाना क्षेत्र की बायतु पनजी ग्राम पंचायत सरहद मे...
गुजरात से लेकर आये मोटरसाइकिल
@ गणपत चौधरी
बाड़मेर/बायतु। पुलिस नें रविवार दोपहर को थाना क्षेत्र की बायतु पनजी ग्राम पंचायत सरहद में एक मोटरसाईकिल बरामद कर दो जनों को गिरफ्तार किया।
एएसआई हरीराम चौधरी नें बताया कि मुखबीर की सूचना पर रविवार दोपहर करीबन तीन बजे बायतु पनजी के पास स्प्लेण्डर प्लस जीजे 01 डीएन 0160 को रुकवाने की कोशिश की तो बाइक सवार बाइक लेकर फरार हो गये। पीछा कर मोटरसाइकिल को रुकवाकर दो युवक किशनाराम पुत्र लालाराम नाई निवासी लापला कोसरिया व रूपाराम पुत्र केशराराम जाट निवासी लापला कोसरिया को कागजातो के बारे में पूछा गया। चोरी की मोटरसाइकिल होने का के अंदेशे पर दोनो युवको को गिरफ्तार किया। दोनो युवको नें प्रारम्भिक पुछताछ में बताया कि हमने यह बाइक 8 मार्च को लक्ष्मणराम उर्फ घमूराम नाई निवासी डण्डाली हाल निवासी नारोल चौकड़ी अहमदाबाद से पांच हजार रूपये में खरीदी थी। पुलिस नें प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी।
कोई टिप्पणी नहीं