बाड़मेर/रामसर। सेवा भारती, खण्ड रामसर, बाड़मेर के तत्वावधान में प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को आयोजित होने वाले निःशुल्क चिकित्सा शिविर का...
बाड़मेर/रामसर। सेवा भारती, खण्ड रामसर, बाड़मेर के तत्वावधान में प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को आयोजित होने वाले निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ 5 मार्च रविवार को रामसर पंचायत समिति मुख्यालय पर एसबीबीजे बैंक के सामने स्थित भवन में होगा ।
जिला सह कार्यवाह चन्दणाराम ने बताया कि सेवा भारती की ओर से आयोजित होने वाले निःशुल्क चिकित्सा शिविर में सभी प्रकार की बीमारियों की निःशुल्क जांच एवं परामर्श दिये जायेंगें । जहां शिविर का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा । जिसको क्षेत्र में सघन प्रसार-प्रचार किया गया है । शिविर में सेवानिवृत वरिष्ठ सर्जन डाॅ. दाउलाल शर्मा एवं सेवानिवृत महिला व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डाॅ. संतोष नेपालिया अपनी सेवाएं देंगें । जिससे क्षेत्र के रहवासी एवं जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ लि सकेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं