रिपोर्ट @ अशोक घांची सिरोही/रेवद। स्वामीविवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल देरोल के कक्षा नौ के छात्रों को विधायक जगसीराम कोली की ओर से जयपु...
रिपोर्ट @ अशोक घांची
सिरोही/रेवद। स्वामीविवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल देरोल के कक्षा नौ के छात्रों को विधायक जगसीराम कोली की ओर से जयपुर में विधानसभा समेत प्रदेश की राजधानी स्थित अन्य ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल के भ्रमण पर ले जाया गया है।
छात्रों के दल को रविवार को विधायक जगसीराम कोली, उपखंड अधिकारी शैलेंद्रसिंह भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष अर्जुनराम पुरोहित, कालूराम चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्कूल के प्रधानाचार्य दीपचंद ने बताया कि स्कूल के कक्षा नौ के छात्रों के दल में 83 छात्र-छात्राएं भ्रमण को गए। वहीं दल प्रभारी जयंतीलाल ने बताया कि दल 29 मार्च तक भ्रमण कर वापस लौटेगा।
कोई टिप्पणी नहीं