@ गणेश जैन जैसलमेर/फलसूण्ड। क्षेत्र के ग्राम पंचायत मानासर नेतासर गांव में दो परिवार मे रहवासी कच्चे झोंपो में आग लगी, आग लगने से झ...
@ गणेश जैन
जैसलमेर/फलसूण्ड। क्षेत्र के ग्राम पंचायत मानासर नेतासर गांव में दो परिवार मे रहवासी कच्चे झोंपो में आग लगी, आग लगने से झोंपो में रखा खाने पीने का सामान सहित हजारो रुपयों की वस्तुएं जल कर राख हो गई। कबिराराम पुत्र सांगाराम वह राणाराम पुत्र विरमाराम मेगवाल के रहवासी घरो में अचानक आग लग गई, जिससे झोपे में आग की लपटे और धुंए का गुब्बार को देख पहुंचे ग्रामीणो ने रेत व पानी डाल कर काबू पाया मिश्रीराम के घर कल आग लगने से 4 झोंपे जलकर राख हुए थे।
ग्रामीणों में लगातार आग की घटना से भय लग रहा हैं की क्या पता मेरे घर में आग तो न लग जाय। लेकिन तब तक झौंपो में रखा हजारो रुपये का सामान जलकर राख हो गया। जब फलसूण्ड थाना अधिकारी ओमप्रकाश चोधरी पहुंचे घटना स्थल पर परिवार के रहने के लिए यही झोंपा था जो वो भी जल गया, अब रात भर खुले आसमान के नीचे गुजारनी पड़ेगी।
कोई टिप्पणी नहीं