@ सरूपाराम प्रजापत बाड़मेर/बायतु/हीरा की ढाणी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हीरा की ढाणी में आने वाले मरीजों को पिने का पानी तक नहीं मि...
@ सरूपाराम प्रजापत
बाड़मेर/बायतु/हीरा की ढाणी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हीरा की ढाणी में आने वाले मरीजों को पिने का पानी तक नहीं मिल पाता है। वहीं पाच साल से चार दिवारी व पानी के लिए टांका भी बना हुआ नही है।इस बारे में कई बार प्रशासन व विभागिय अधिकारियों को अवगत करवाया, बावजुद कोई कार्यवाही नही हुई। महिला प्रसव के लिए साफ सफाई हैतु पानी की व्यवस्था दुर से पानी लाकर चलाना पड़ रहा है।
क्या कहना है
पानी का टांका बना हुआ नही है न ही चार दिवारी बनी हुई।पानी का कन्नेकशन तो है पर जलदाय विभाग-हीरा की ढाणी के जिम्मेदार अधिकारी पानी की सप्लाई मनमानी के चलते नही कर रहे है। मरीज व स्टाफ परेशान है।
-डां० गुलरेज रहमान,पीएचसी हीरा की ढाणी।
कोई टिप्पणी नहीं