@ राजेश भाटी बाड़मेर/समदड़ी। कस्बे में हिंदू नव वर्ष हर्ष और उल्लास से मनाया गया वही कस्बे के एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सवेरे मुख्य च...
@ राजेश भाटी
बाड़मेर/समदड़ी। कस्बे में हिंदू नव वर्ष हर्ष और उल्लास से मनाया गया वही कस्बे के एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सवेरे मुख्य चौराहों से लेकर गली नुक्कड़ में अलग अलग तरह की रंगोलियां बनाकर नव वर्ष का स्वागत किया।
एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा वाहन चालको सहित ग्रामीणों को तिलक एवं मौली बांधकर नव वर्ष की शुभकामनाए दी और यातायात के प्रति जागरुक रहने का संदेश दिया।
नगर मंत्री किशोर गहलोत एव नगर छात्रा प्रमुख ज्योति राठोड, रोहित सैन, हितेश बिश्नोई, दीपिका घुसर, खुशूब घुसर रेखा पटेल, प्रमुख कार्यकर्केताओ नेतृत्व में करीब 100 से ज्यादा छात्र छात्राओं ने कस्बे के अंदर नववर्ष की ग्रामीणों को शुभकामनाएं दी।
कोई टिप्पणी नहीं