@ लियाकत अली बरलुट सिरोही/बरलूट। निकटवर्ती वराडा के आराउमावि में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य के तहत राज्य सरकार द्वारा प्...
@ लियाकत अली बरलुट
सिरोही/बरलूट। निकटवर्ती वराडा के आराउमावि में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य के तहत राज्य सरकार द्वारा प्राप्त साइकिलो का वितरण कार्यक्रम ग्राम पंचायत सरपंच वसंता राज पुरोहित के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
अध्यापक संजय शर्मा ने बताया की सत्र 16-17 में कक्षा नवीं में अध्यनरत सभी 17 छात्राओं को वितरित की गयी।श्रीमती पुरोहित ने इस अवसर पर महिला दिवस की सभी को शुभकामनाये प्रेषित की।
कोई टिप्पणी नहीं