जैसलमेर। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जिले स्थाई वारंटियाॅ, भगौडो एवं पीओज के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए पुल...
जैसलमेर। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जिले स्थाई वारंटियाॅ, भगौडो एवं पीओज के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना सदर जैसलमेर के द्वारा न्यायिक मजिस्ट्रेट, जैसलमेर की अदालत से वर्ष 2013 से जारी कुल 07 स्थाई वारंट आरोपी रमजान खां पुत्र सुमार निवासी कलरों की ढाणी, हांसुवा पुलिस थाना सदर जैसलमेर जो लम्बे समय से फरार चल रहा था, को आज दिनांक 30.03.2017 को तलाश कर श्री जीतसिंह सउनि, उगाराम कुमावत हैड कानि. 98, मनोहरसिंह कानि 255, लूणाराम कानि. 893, श्रीमती मीरा महिला कानि 839 व श्रीमती शारदा महिला कानि. 845 द्वारा गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
कोई टिप्पणी नहीं