@ प्रकाश राठौड़ जालोर/मालवाड़ा। भारतीय नववर्ष आगमन पर प्रातःकाल अमृत वेला पर ढोल ढमाकों व जयकारों के गगनभेदी नारों के बीच प्रभात फेरी...
@ प्रकाश राठौड़
जालोर/मालवाड़ा। भारतीय नववर्ष आगमन पर प्रातःकाल अमृत वेला पर ढोल ढमाकों व जयकारों के गगनभेदी नारों के बीच प्रभात फेरी लाधाणी विधालय से प्रारंभ कर हाई स्कूल होते हुए रामदेव मंदिर, जैन मंदिर, सदर बाजार, होली चौक, नागेष्वर मंदिर, आनन्द काॅलोनी होकर बस स्टेण्ड से जैन काॅलोनी से विष्णु भगवान मंदिर पंहुचकर सम्पन्न हुई। इस मौके पर सांयकाल पर घरों के आगे रंगोली बनाकर भी नववर्ष की शुभकामनाएं दी, इस मौके पर मुकेश कुमार खण्डेलवाल, मनोहरसिंह रावत, मोहनलाल मोदी, मुकेश जोशी, प्रहलाद तोली, प्राची खण्डेलवाल सहित कई लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं