बाड़मेर। नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में रविवार को आयोजित कवि कुम्भ एवं बीइंग वूमेन 2017 में बाड़मेर के युवा कवि मुकेश बोहरा अमन ...
बाड़मेर। नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में रविवार को आयोजित कवि कुम्भ एवं बीइंग वूमेन 2017 में बाड़मेर के युवा कवि मुकेश बोहरा अमन की महिलाओं को समर्पित महत्वपूर्ण पुस्तक 'हिम्मत है तो वार करो' का विमोचन हुआ।
विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित करने को लेकर आयोजित समारोह में बाड़मेर के कवि मुकेश बोहरा अमन की पुस्तक 'हिम्मत है तो वार करो' का विमोचन पदमश्री लीलाधर जगूड़ी, पदमश्री हास्य कवि अशोक चक्रधर, नवगीत के पुरोधा माहेश्वर तिवारी, इंडियन सोसाइटी ऑफ ऑथर्स के अध्यक्ष लक्ष्मी वाजपेयी, पदमा सचदेवा, शायर असगर वजाहत, ए. रहमान सहित देश की जानी मानी साहित्यिक हस्तियों ने किया । वही समारोह में बड़ी संख्या में देश भर के कवि और लेखक उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं