बाड़मेर, 05 अप्रैल। द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 8 अप्रैल को किया जाएगा। इस दौरान राजस्व प्रकरणों का निस्तारण करवाया जाएगा। स...
बाड़मेर, 05 अप्रैल। द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 8 अप्रैल को किया जाएगा। इस दौरान राजस्व प्रकरणों का निस्तारण करवाया जाएगा।
सिणधरी उपखंड अधिकारी नाथूसिंह राठौड़ ने बताया कि न्यायालय उपखंड अधिकारी एवं सहायक कलक्टर सिणधरी में विचाराधीन प्रकरणों में से निस्तारण योग्य प्रकरणों को द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत में रखा जाएगा। इन प्रकरणों की सुनवाई प्रातः 11 से दोपहर 1 बजे तक की जाएगी। उन्होंने संबंधित पक्षकार, पक्षकारान मय अधिवक्ता उपस्थित होकर राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजन से लाभांवित होने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं