अलवर। राजस्थान प्रान्तीय सैन समाज उत्थान समिति जिला अलवर के तत्वावधान में 4 अप्रैल रामनवमी को 9 जोड़े वैवाहिक बन्धन में बंधे। सैन छात...
अलवर। राजस्थान प्रान्तीय सैन समाज उत्थान समिति जिला अलवर के तत्वावधान में 4 अप्रैल रामनवमी को 9 जोड़े वैवाहिक बन्धन में बंधे।
सैन छात्रावास से गोरवे की रस्म के बाद सामूहिक निकासी विवाह स्थल बुध विहार स्थित सामुदायिक भवन में तोरण की रस्म के बाद विधि विधान से 9 जोड़ो का सामूहिक पाणिग्रहण।
10 बजे से सायंकाल 6 बजे तक भोजन प्रसादी।
2 बजे आशीर्वाद समारोह मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री श्री हेमसिंह भड़ाना अध्यक्षता श्री सुभाष राणा सैन चौपाल बिजवासन गुड़गांव।
अति विशिष्ट अतिथि शहर विधायक बनवारीलाल सिंघल, नगर सभापति अशोक खन्ना, यू आई टी चेयरमेन दुलीचन्द शेखावत, समाज के प्रेमसिंह, सुनील सैन, महेंद्र जी पार्षद दुलीचन्द सैन आदि थे।
इस अवसर पर समाज की ओर से ज्ञापन दिया गया। जिसमें से सैन चौराहा, बालिका छात्रावास के लिये भूमि आवंटन का आश्वासन दिया गया। सफल आयोजन के लिये सभी का साधुवाद।
कोई टिप्पणी नहीं