बाड़मेर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाड़मेर नगर के कार्यकर्ताओं ने गुरूवार शाम को राजकीय चिकित्सालय बाडमेर में डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की 126...
बाड़मेर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाड़मेर नगर के कार्यकर्ताओं ने गुरूवार शाम को राजकीय चिकित्सालय बाडमेर में डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की 126 वीं जयंति की पूर्व संध्या पर रक्तदान कर इस महामानव को याद किया।
एबीवीपी के नगर सहमंत्री व कार्यक्रम संयोजक रमेश कुमावत ने बताया कि बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की 126 वीं जयंति की पूर्व संध्या पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने एक दर्जन रक्तदान शहर के स्थानीय राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में किया और बाबा साहेब को जन्म जयंति की पूर्व संध्या पर एक सच्ची श्रंद्धाजंलि अर्पित की। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरपतराज मंूढ ने कहा कि बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेड़कर एक महान विचारक थे और सभी धर्मो और समुदाय लोगों को एकता और अखण्डता के साथ कार्य कर देश को आगे बढाने पर बल दिया। रक्तदान कार्यक्रम के दौरान विभाग प्रमुख विजेन्द्र गोदार, जिला प्रमुख गिरधारी सेजू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरपतराज मूंढ, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रवण सिंह राजपुरोहित, पूर्व जिला संयोजक गजेन्द्र सिंह खारा, नगर सह मंत्री रमेश कुमावत, कार्यक्रम सहसंयोजक विशनसिंह, कृष्णपाल सिंह, योगेश सिंह, एसएफडी नगर प्रमुख डालूराम सेजू, रणवीर गोदारा, काॅलेज ईकाइ अध्यक्ष महेन्द्रसिंह हड़वा, ठाकराराम घाट सहित दो दर्जन से अधिक एबीवीपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं