@ प्रवीण राजपुरोहित सिरोही/दांतराई, १२ अप्रेल। दांतराई के बाबा रामदेव मंदिर परिसर में अबेडकर सेवा समिति तहसील रेवदर की बैठक आयोजित हु...
@ प्रवीण राजपुरोहित
सिरोही/दांतराई, १२ अप्रेल। दांतराई के बाबा रामदेव मंदिर परिसर में अबेडकर सेवा समिति तहसील रेवदर की बैठक आयोजित हुई। रतन मेघवाल के अनुसार शुक्रवार को डाँ.भीमराव अबेडकर की १२६ वी तहसील स्तरीय जयंति दांतराई में मनाने को लेकर बैठक आयोजित हुई।
बुधवार को सुबह आठ बजे बाईक रैली दांतराई से रेवदर तक निकाली जाएगी। तथा दस बजे से मुख्य मार्गो से पैदल रैली निकाली जाएगी इसके बाद सभा का आयोजन होगा। इस दौरान बैठक में छोगाराम, रमेश धाण,कैलाश भटाणा, रतन जीरावल, प्रकाश मलावा, नरेश दांतराई, सुरेश विकणवास, रेमश जीरावल सहित कई लोग बैठक में उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं