@ रोहित शर्मा धोलपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सैंपऊ के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। धौलपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर एबी...
@ रोहित शर्मा
धोलपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सैंपऊ के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।
धौलपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा तसीमों, नंदपुरा, राजपुर, चौराखेड़ा, कुम्हेरी गांव में हर घर की चौखट पर जाकर लोगों को उपचुनाव में मतदान करने के लिए जागरूक किया और लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
नगर मंत्री ब्रजेश बघेला ने लोगों से कहा कि आपका वोट अमूल्य है इसे व्यर्थ न जाने दे क्योकिं आपका वोट आपके क्षेत्र का विकास करेगा और घर का प्रत्येक सदस्य मतदान कऱने जाये।
वही सहमंत्री श्रषभ परमार ने कहा कि मतदान करने से आप अपनी पसंद का प्रत्याशी चुनते है जो कि आपकी परेशानियों का निवारण करता है आपके क्षेत्र का विकास करता है और मीडिया प्रभारी विवेक मित्तल ने बताया कि एबीवीपी का उद्देश्य है कि होने वाले उपचुनाव में लोग अधिक से अधिक मतदान करने जाये और युवाओं को वोट डालने के लिये प्रेरित किया। जिससे धौलपुर को आमजन की पसंद का प्रत्याशी मिल सके जो कि धौलपुर के विकास में सहायक बने।
इस मौके पर विकी बंसल, अंकुर मित्तल, कुलवंत परमार, मोनू परमार आदि कार्यकर्त्ता मतदाता जागरूकता अभियान में मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं