@ मदन राणा बाड़मेर/समदड़ी। कस्बे में बुधवार को रामनवमी महोत्सव को लेकर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, शिव सेना, abvp, rss, सहित विभिन्न ...
@ मदन राणा
बाड़मेर/समदड़ी। कस्बे में बुधवार को रामनवमी महोत्सव को लेकर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, शिव सेना, abvp, rss, सहित विभिन्न संगठनों ने जोश और राम के जयकारों के साथ उत्साह पूर्वक शोभा यात्रा निकाली जिसमें बड़ी संख्या में युवा सफेद पोशाक पहने और गले में भगवा दुपट्टा फहराते हुए रैली में शामिल हुए।
सवप्रथम भगवान श्री राम के मंगल आरती के साथ DJ की धुन पर युवा नाचते गाते बजरंग वाटीका से प्रारंभ होकर भगवान श्रीराम के जयकारों के साथ कस्बे के विभिन्न मार्ग बस स्टैंड ,गोर चौक, बावड़ी होते हुए गोविंद राम जी की बगीची पहुंची रैली का रस्ते में जगह जगह पुष्प वर्षा से दिल्ली का स्वागत हुआ रेली निकालने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समदड़ी पुलिस थाना जाप्ता मौजूद रहा। शोभायात्रा में विभिन्न समाज से लोगों ने भाग लिया आगे-आगे डीजे की धुन पर युवा नाचते-गाते चल रहे थे और पीछे शोभायात्रा में शामिल 35 से 40 ट्रैक्टर चल रहे थे ट्रैक्टरों में विभिन्न देवी देवताओं की झांकियां सजी थी चारों ओर भगवान श्री राम के जयकारों से कस्बा गूंज उठाl शोभा यात्रा में विभिन्न संगठनों ने अलग अलग करतब दिखाए कोई तलवार लेकर तो कोई लाठी लेकर करतब दिखा रहे थे।
शोभायात्रा में ये थे अतिथि
गोविंद राम बगीची के नरसिंह दास, महाराज झुंपा मठ के मत्युज पुरी महाराज, श्रीराम द्वारा आश्रम के क्षमारामजी महाराज, श्रीमाली समाज के कृष्णानंद महाराज, स्थानीय विधायक हमीर सिंह भायल, पूर्व विधायक कानसिंह कोटड़ी, विश्व हिंदू परिषद के तहसील अध्यक्ष विजय राज सोनी,भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अनिरूद्ध राठौड़, समदड़ी ठाकुर नटवरकरण करनोत, चंपालाल जैन, अशोक कुमार राजपुरोहित, जगदीश सिंह रावल, शिव नारायण श्रीमाली, किरण राज, दयाल माली, नटवर सोनी, दिलीप लखारा, संदीप अग्रवाल, हुक्माराम, खेमराज व्यास पदमाराम सेवाली, माधुसिंह, श्याम सुंदर दवे, सहित ग्रामीण उपस्थित थे l
वीडियो यहां देखें
कोई टिप्पणी नहीं