इलेक्शन जीतना है तो मोबाइल पर पकड़ना होगा मतदाता को। जी हाँ, सही पड़ा आपने। सारी राजनीतिक पार्टियाँ, नेता और सरकारें समझ तो गयी हैं की म...
इलेक्शन जीतना है तो मोबाइल पर पकड़ना होगा मतदाता को। जी हाँ, सही पड़ा आपने। सारी राजनीतिक पार्टियाँ, नेता और सरकारें समझ तो गयी हैं की मोबाइल मार्केटिंग रहेगी सत्ता के गलियारों की सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता, पर क्या होनी चाहिए मोबाइल स्ट्रैटेजी यह अभी भी सरकारें समझ नहीं पायी हैं। वरुण शर्मा, प्रतिष्ठित राजनीतिक सलहकार कहते हैं कि, ६५ फ़ीसदी हिंदुस्तानी ३५ वर्ष से कम आयु के हैं और ५० फ़ीसदी हिंदुस्तानी २५ वर्ष से कम आयु के हैं। यह रोचक आँकड़े हिंदुस्तान को विश्व का सबसे युवा देश बनाते हैं। ऐसे में सभी सरकारें, पार्टियाँ एवं नेता मोबाइल के माध्यम से अपने मतदाताओं को रिझाने का प्रयास करने लगे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं