बाड़मेर। पर्यावरण प्रेमी नरपतसिंह राजपुरोहित ने पर्यावरण संरक्षण का सन्देश लेकर उदयपुर से शुरू की अपनी 500 किमी. साइकिल यात्रा पूरी कर आ...
बाड़मेर। पर्यावरण प्रेमी नरपतसिंह राजपुरोहित ने पर्यावरण संरक्षण का सन्देश लेकर उदयपुर से शुरू की अपनी 500 किमी. साइकिल यात्रा पूरी कर आज बाड़मेर पहुँच रहे है, इस अवसर पर श्री ए.एम.जी सेवा संस्थान, प्रगति यूथ क्लब, निव्या एजुकेशन एण्ड रिचर्स इंस्टिट्यूट, पर्यावरण समिति बाड़मेर व राजेन्द्र लहुआ, हरीश सेजू, नारायण सिंह, बसन्त हैंगड़े, सेजाद खिलजी, सुरेश नामा, श्रवण बृजवाल, सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओ द्वारा सायं 05 बजे आँचल सिनेमा के आगे सभी संस्थाओ और युवाओ द्वारा राजपुरोहित का माल्यार्पण व पुष्प वर्षा कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया जायेगा यह जानकारी कार्यक्रम अशोक मांगस ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं