@ प्रकाश राठौड़ जालोर/मालवाडा। कस्बे में मेघवाल समाज छात्रावास मालवाडा के चार दिवारी का शिलान्यास रानीवाडा विधायक नारायणसिंह देवल द्व...
@ प्रकाश राठौड़
जालोर/मालवाडा। कस्बे में मेघवाल समाज छात्रावास मालवाडा के चार दिवारी का शिलान्यास रानीवाडा विधायक नारायणसिंह देवल द्वारा किया जायेगा। भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल महामंत्री प्रकाश मेघवाल ने बताया कि आज बुधवार शाम 4 बजे विधायक नारायणसिह देवल के कर कमलो द्वारा चार दिवारी का शिलान्यास किया जायेगा। जिसमें समस्त मेघवाल समाज के लोग व ग्रामीणजन मौजुद रहेगे।
कोई टिप्पणी नहीं