बाड़मेर। प्रगति यूथ क्लब बाड़मेर का दूसरा स्थापना दिवस संस्थान कार्यालय अम्बेडकर कॉलोनी बाड़मेर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। साथ ही...
बाड़मेर। प्रगति यूथ क्लब बाड़मेर का दूसरा स्थापना दिवस संस्थान कार्यालय अम्बेडकर कॉलोनी बाड़मेर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
साथ ही पर्यावरण संरक्षण पर कार्यशाला का आयोजन हुआ और पंछियों के लिए परिंडे लगाये गये। इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष राजेन्द्र लहुआ, श्रवण बृजवाल, बसन्त हैगड़े, नरपत वायल, हनुमान, अशोक मांगस, श्रवण जयपाल, पुखराज हुड्डा, कमलेश कुमार, भंवरुराम, वीराराम, सहित कई क्लब कार्यकर्ता व सदस्य मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं