बाड़मेर 11 अप्रैल। भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय दिल्ली द्वारा जारी राष्ट्रपति रेंजर अवाॅर्ड में बाड़मेर की लाडली पवनी पुत्री अणदाराम ...
बाड़मेर 11 अप्रैल। भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय दिल्ली द्वारा जारी राष्ट्रपति रेंजर अवाॅर्ड में बाड़मेर की लाडली पवनी पुत्री अणदाराम ने रानी लक्ष्मीबाई ओपन रेंजर टीम से सफलता हासिल कर जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवांतित किया।
सीओ गाइड बाड़मेर ज्योतिरानी महात्मा ने बताया कि पिछले पन्द्रह वर्ष के बाद बाड़मेर से गाइड विभाग की यह पहली उपलब्धि हैं। पवनी ने विभिन्न गतिविधियों पर राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर सहभागिता कर एवं सामुदायिक विकास कार्यों में जिले में सक्रिय भूमिका निभाकर यह उपलब्धि हासिल की हैं। पवनी ने राज्य स्तर तक की योग्यता डीआरजे कन्या महाविद्यालय बालोतरा से की हैं। इस उपलब्धि से बाड़मेर गाइडिंग में नई ऊर्जा का संचार होगा।
कोई टिप्पणी नहीं