जैसलमेर। पुलिस में तैनात सहायक उप निरीक्षक पुलिस स्व. दीनदयाल का अचानक हार्ट अटैक होने पर गत17 फरवरी को देहानत हो गया। जिस पर पुलिस अधीक...
जैसलमेर। पुलिस में तैनात सहायक उप निरीक्षक पुलिस स्व. दीनदयाल का अचानक हार्ट अटैक होने पर गत17 फरवरी को देहानत हो गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर की पहल पर स्वयं एवं पुलिस विभाग जैसलमेर में तैनात समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों के वेतन में से कटौती करवाकर सहायक उप निरीक्षक के परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी पत्नी श्रीमती लता देवी को आज 26 मई को पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव द्वारा वेतन की कटौती से एकत्रित 1 लाख रूपये की नकद राशि अधीक्षक कार्यालय में प्रदान की जाकर पुलिस द्वारा हरसम्भव सहायता करने का भरोसा जताया।
आॅपरेशन मिलाप के तहत कार्यवाही करते हुए 2 बाल मजदूरों को करवाया मुक्त
जैसलमेर। जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के निर्देशानुसार आॅपरेशन मिलाप के तहत आज 26 मई को जिला मानव तस्करी यूनिट के सदस्य हैड कानि. शैलेन्द्रसिंह, कानि. महावीरसिंह, जयराम कानि. ड्रा. पुलिस थाना कोतवाली से अरूण कुमार उनि मय स्टाॅफ एवं श्रीइंद्रकृपा विकास संस्था के संचिव छतरसिंह भाटी के द्वारा होटल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड एवं निर्माण कार्य क्षेत्रों को चैक किया गया। इस दौरान चैकिंग टीम द्वारा गफुर भट्टा पहॅूचकर चैक किया तो वहाॅ पर 2 नाबालिक बच्चों से कमठे का कार्य करवाते हुए पाये गये। जिस पर 2 नाबालिक बच्चों को लेकर बाल कल्याण समिति पहॅूच, बच्चों को बाल कल्याण समिति सदस्य भूरसिंह को सूपूर्द कर नियूक्ता के विरूद्ध पुलिस थाना कोतवाली में प्रकरण दर्ज कर जाॅच प्रारम्भ की गई।
कोई टिप्पणी नहीं