बाड़मेर/धोरीमन्ना। उपखंड के मिठड़ा खुर्द गांव के बीचों-बीच घरो के ऊपर से गुजर रही विधुत लाईन से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। गाँव से लाखोल...
बाड़मेर/धोरीमन्ना। उपखंड के मिठड़ा खुर्द गांव के बीचों-बीच घरो के ऊपर से गुजर रही विधुत लाईन से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। गाँव से लाखोलाई नाडी जाने वाली ग्यारह केवी लाईन के नीचे कई कच्चे घर आये हुए है ओर झूलते तार आस-पास कई घरो के लिए हादसे का अन्देशा बना रहता है।
इसे पहले विधुत विभाग को लिखित मे शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नही हुई। इस प्रकार विभाग की लापरवाही कभी भी भारी पड़ सकती है। यदि समय रहते कोई ठोस कदम नही उठाया तो गांव मे कच्चे घरो की आबादी विभाग की लापरवाही तबाह कर सकती है।इनका कहना है
मेरे घर के महज दस फीट की ऊंचाई पर झुलते तारो की ग्यारह केवी की लाईन गुजर रही है तार टूटने का हर समय खतरा बना रहता है विभाग को कई बार लिखित मे शिकायत दर्ज करवा कर समाधान की मांग की लेकिन झूठे आश्वासन के सिवाय कुछ हल नही निकला।
-लालाराम भील मिठड़ा खुर्द।
इनका कहना है
कई बार शिकायत दर्ज कराने के बाद मुख्य अभियंता के पास जाकर अवगत कराया लेकिन कोई समाधान नही हुआ।कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
-भागीरथ भादू ओम विष्णु किराणा स्टोर मिठड़ा खुर्द।
कोई टिप्पणी नहीं