पीड़ित परिवार की अब तक प्रशासन ने नही ली सुध परिवार का मुखिया भेराराम बीस साल से मानसिक बीमारी के चलते जीवनयापन करने को मजबूर दे...
- पीड़ित परिवार की अब तक प्रशासन ने नही ली सुध
- परिवार का मुखिया भेराराम बीस साल से मानसिक बीमारी के चलते जीवनयापन करने को मजबूर
देखें वीडियो
इस अवसर रूपसिंह जाखड़ रेसला अध्यक्ष, कानसिंह देहड़ु प्रबंधन विजय मेमोरियल स्कूल, खेमाराम बेनीवाल समाजसेवी दुधू, जयचंद बेनीवाल पटवारी दुधू, दलाराम सारण व्याख्याता,वागाराम बेनीवाल फार्मासिस्ट धोरीमन्ना, रामाराम सारण, फगलुराम वार्ड पंच, नवलाराम जाती, दुर्गाराम जाणी, रामाराम बेनीवाल, राशन डीलर धर्मवीर चौधरी, भागीरथराम, भंवरलाल भादू, आसुराम लोल, भगवानाराम, किसनाराम खिचड़, मेघाराम लोल, रहिगाराम साऊ,नेनाराम भादू उड़ासर सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित हुए।
कोई टिप्पणी नहीं