रिपोर्टर - लियाकत अली बरलूट सिरोही के पिंडवाड़ा तहसील से शुक्रवार रात्री की बड़ी खबर रोहिड़ा पुलिस थाने की जीप नदी के तेज बहाव में फंसी , ...
रिपोर्टर - लियाकत अली बरलूट
सिरोही के पिंडवाड़ा तहसील से शुक्रवार रात्री की बड़ी खबर
रोहिड़ा पुलिस थाने की जीप नदी के तेज बहाव में फंसी , पुलिसकर्मियों को सुरक्षित बा हर निकाला |
सिरोही के पिंडवाड़ा तहसील से शुक्रवार रात्री की बड़ी खबर
रोहिड़ा पुलिस थाने की जीप नदी के तेज बहाव में फंसी , पुलिसकर्मियों को सुरक्षित बा
सिरोही के पिंडवाड़ा तहसील के रोहिड़ा पुलिस थाने की जीप नदी के तेज बहाव में फंसी जिस समय जीप तेज बहाव में फँस गयी उस समय जीप में रोहिड़ा थानाधिकारी साबिर सिलावट समेत थे पुलिस के जवान गाड़ी में मौजूद थे
तेज बहाव में गाड़ी फसते ही करीब आधे घंटे तक स्टाफ गाड़ी में था फिर ग्रामीणों ने पानी के तेज बहाव में रस्से फेके जिससे थानाधिकारी ओर पुलिसकर्मियों को सकुशल नदी से बाहर निकाला जिससे बडा हादसा होने से टला ।
थानाधिकारी साबिर सिलावट ने बताया कि वो स्टाफ के साथ सायंकालीन गस्त पर जा रहे थे तभी गाड़ी भीमाना- तुरंगी के बीच सुकली_नदी के पानी मे जाकर बन्द पड गयी , वही ग्रामीणों की मदद से हम नदी से बाहर निकल पाए
सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुचे ओर ग्रामीणों की सहायता से पानी के तेज बहाव में बह रही जीप को भी बाहर निकाली गयी ।
कोई टिप्पणी नहीं