रिपोर्टर-- लियाकत अली सिरोही के समीप अनादरा थानाक्षेत्र के कृष्णगज गॉव में आज सुबह बस स्टैण्ड के पास जीप और टैंकर में जोरदार टक्कर हुई, ...
रिपोर्टर-- लियाकत अली
सिरोही के समीप अनादरा थानाक्षेत्र के कृष्णगज गॉव में आज सुबह बस स्टैण्ड के पास जीप और टैंकर में जोरदार टक्कर हुई, टक्कर के बाद टैंकर पास में स्कूल की दीवार से जा टकराया।
सिरोही के समीप अनादरा थानाक्षेत्र के कृष्णगज गॉव में आज सुबह बस स्टैण्ड के पास जीप और टैंकर में जोरदार टक्कर हुई, टक्कर के बाद टैंकर पास में स्कूल की दीवार से जा टकराया।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप में सवार करीब 4 से 5 लोग गम्भीर रूप से घायल होगए।
जिनको अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया लेकिन गम्भीर घायलों में तीन लोगों की मौत हो गयी, सूचना मिलते ही कृष्णगंज चौकी ओर अनादरा थाने के अधिकारी मौके पर पहुचे और सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया वही शवो को सिरोही की मोर्चरी में रखवाया गया है।
सिरोही से लियाकत अली की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं