जनता को जागरूक होकर मतदान करने की जरुरत: अशोक चौधरी @ अशरफ खान बाड़मेर। जिले के सिणधरी उपखंड पर चौधरी चरण सिंह छात्रावास में बुधवार को...
जनता को जागरूक होकर मतदान करने की जरुरत: अशोक चौधरी
@ अशरफ खान
@ अशरफ खान
बाड़मेर। जिले के सिणधरी उपखंड पर चौधरी चरण सिंह छात्रावास में बुधवार को अभिनव राजस्थान के तत्वधान में हथाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अभिनव राजस्थान के संयोजक डॉक्टर अशोक चौधरी ने कहा की जनता को जागरूक होकर अपने मत की कीमत को समझना होगा। जब तक हम अपने मत की कीमत नहीं समझेंगे, तब तक राजनेता सत्ता में आने के बाद हमें यूं ही धोखा देते रहेंगे। डॉक्टर ने कहा कि अधिकाशं राजनीतिक पार्टियां चुनाव पूर्व बड़े बड़े वादे करके सत्ता में आ जाती हैं, लेकिन सरकार बनने के बाद भूल जाती है। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र का मतलब जनता का शासन होता हैं, लेकिन जनता का शासन अभी कहीं नजर नहीं आ रहा है। फिलहाल राजतंत्र हावी है, जनता को जागरुक होकर ये खाई भरनी होगी। उन्होंने कहा कि जातिवाद को मिटाकर के समाज हित में वोट करें। अभिनव राजस्थान भारत की पहली पार्टी होगी, जो अपने वादे एफिडेविट पर लिख कर देगी, ताकि कोई भी जनता के साथ धोखा नहीं कर सके। आगे उन्होंने बोलते हुए कहा कि सामाजिक कुरीतियों को बंद करना चाहिए। इस दौरान हथाई कार्यक्रम में करनाराम मांजू, बंशीलाल चौधरी, विरेन्द्र कुमार आसु ,कैलाशपुरी, अशरफखां लक्ष्मण कुमार नेमीचंद सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण मौजूद रहे।
मेरे को अभतक कौई योजना का लाभ नही मीलरा हे
जवाब देंहटाएंबाडमेर घौरीमना भालीखाल राजसेथान
हम मेरे परीवार कीसिकै कोईलाभ नही मिला
मेरे को अभतक कौई योजना का लाभ नही मीलरा हे
जवाब देंहटाएंबाडमेर घौरीमना भालीखाल राजसेथान
हम मेरे परीवार कीसिकै कोईलाभ नही मिला