बिशनगढ़ विद्यालय में स्वेटर पाकर खिले विद्यार्थियों के चेहरे। गेबाराम चौहान जालोर से जालोर/सायला। राजकीय उच्च माध्यमिक व...
गेबाराम चौहान जालोर से
जालोर/सायला। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिशनगढ़ में सरपंच प्रवीण कंवर के मुख्यातिथ्य व प्रधानाचार्य सरदारसिंह की अध्यक्षता में स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। वही विशिष्ट अतिथि के नाते स्वरूप सिंह बालावत मौजूद रहे। भामाशाह प्रेरक नरसिंह दास वैष्णव ने बताया कि भामाशाह सरपंच प्रवीण कंवर, गणपत भाई, संजू भाई, सुरेश भाई व रिंकू भाई मुथा परिवार एवं जैन युवा मंडल की तरफ से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिशनगढ़ व राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय बिशनगढ़ एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिशनगढ़ के कक्षा 1 से 5वीं तक के 200 छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गए। स्वेटर प्राप्त कर छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे। सरपंच ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए नियमित पढ़ाई करने का संदेश दिया। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के व्याख्याता सोनाराम, वरिष्ठ अध्यापक हरि सिंह, गिरधारी लाल एवं समस्त स्टाफ सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं