जैसलमेर, स्पेशल टीम डीएसटी द्वारा अवैध डोडा रखने के जूर्म में एक गिरफ्तार। जैसलमेर जिले में अवैध मादक पदार्थो बिक्री पर अंकुश...
जैसलमेर जिले में अवैध मादक पदार्थो बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. किरन कंग सिधू द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत डिस्ट्रीक्ट स्पेशल टीम में कांतासिंह ढिल्लो के साथ सहायक उप निरीक्षक मोहनलाल, कानिस्टेबल कमलेश कुमार, अनिल कुमार, मायाराम व चालक कमलेश सहित पूरी टीम हनुमान सर्किल के पास गस्त करते एक व्यक्ति को देखा जिसके हाथ में थैला दिखा। जो पुलिस की गाड़ी देखकर भागने लगा। जिसको टीम द्वारा पकड़कर पूछताछ की गई। पुलिस द्वारा पूछताछ में बाड़मेर जिले के शिव थाना क्षेत्र के भिंयाड़ के शंभुसर निवासी भगवानाराम पुत्र मानाराम जाट की तलाशी लेने पर, उसके थेले से अवैध डोडा पोस्त मिला जिसके वैध लाईसेंस व परमीट के बारे मेें पुछने पर कोई लाईसेंस व परमीट नहीं होने पर उक्त थैले को कब्जे में लेकर पुलिस थाना कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर गिरफतार किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं