जालोर, राशन डीलरों के दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन। जालोर। राज्य सरकार के निर्देश पर तहसील क्षेत्र जिसमे जसवंतपुरा रानीवा...
जालोर। राज्य सरकार के निर्देश पर तहसील क्षेत्र जिसमे जसवंतपुरा रानीवाड़ा बागोड़ा भीनमाल के उचित मूल्य दुकानदारो को राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता को लेकर, खाद विभाग की वेबसाईट पोर्टल पोस मसीनो में अपडेशन इत्यादि को लेकर, एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर भीनमाल पंचायत समिति सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें रसद विभाग की पर्वतन निरीक्षक नर्मिता नारवाल, कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग दिनेश कुमार के द्वारा सम्पूर्ण जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में राशन विक्रेता संघ के प्रतिनिधि वरदाराम देवासी, गगन अग्रवाल, शम्भूसिंह थुर, पूनमसिंह तवाव, भवरसिंह, शैतानसिंह चांदना, नारण राम जोड़वाड़ा, सवालसिंह राव, पदम सिंह, जवना राम पुरोहित सहित सभी राशन डीलर मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं