गिड़ा, झाड़ियों में मिली नवजात बेटी को बचाने वाले का किया सम्मान। सरूपाराम प्रजापत हीरा की ढाणी से बाड़मेर जिले के गिड़ा...
गिड़ा, झाड़ियों में मिली नवजात बेटी को बचाने वाले का किया सम्मान।
सरूपाराम प्रजापत हीरा की ढाणी से
बाड़मेर जिले के गिड़ा क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हीरा की ढाणी में शनिवार को खोखसर पश्चिम शरहद में बाबुराम जाट को झाड़ीयों मिली नवजात बच्ची को सुरक्षित पहुंचाने पर चिकित्सा प्रभारी डाक्टर गुलरेज रहमान व हीरा की ढाणी सरपंच गोकलराम ने नकद राशि देकर प्रात्साहित किया।
प्रभारी ने बताया कि यह ही मानवता का परिचय दिया जो लावारिस नवजात बच्ची को जीवनदान से कम नहीं है। आमजन को बेटीयों को बेटों की तरह ही शिक्षित करना चाहिए ताकि समाज में जागरूकता व शिक्षा की ज्योति जागृत हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं