जब पनीपुड़ी वाले का पुलिस ने चालान कर भगोला जब्त किया। जी हां आपको सुनने बड़ा अजीब लगा होगा कि भला पुलिस पनीपुड़ी बेचने वाले का चालान क...
जब पनीपुड़ी वाले का पुलिस ने चालान कर भगोला जब्त किया।
जी हां आपको सुनने बड़ा अजीब लगा होगा कि भला पुलिस पनीपुड़ी बेचने वाले का चालान कैसे काट सकती हैं अगर चालान काट भी देंगी तो भगोला जब्त क्यों करेगी। जी बिल्कुल पनीपुड़ी वाले के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही भी की चालान काटने के बाद भगोला जब्त भी किया अब पनीपुड़ी वाले को अपना भगोला छुड़ाने के लिए बाकायदा कोर्ट में जाकर चालान की भरपाई करके रसीद लेनी होगी और फिर रशीद के आधार पर पुलिस भगोला छोड़ेगी।
यह कार्यवाही बाड़मेर पुलिस द्वारा 60 एक्ट के तहत की गई कार्यवाही हैं, ओर इस कार्यवाही का ऑडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा हैं।
कोई टिप्पणी नहीं