पिण्डवाड़ा, CAA CAB NRC के समर्थन में विशाल रैली आयोजित। सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा नगर में विश्व हिंदू परिषद के तत्वाध...
सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा नगर में विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में नगर के आमली रोड़ पर स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण से नगर के विश्व हिंदू परिषद, व हिन्दू विस्तापित मंच के तत्वाधान में नागरिक संशोधित अधिनियम CAA CAB NRC के समर्थन में विशाल रैली का आयोजन हुआ।
जिसमें नगर के वनवासी कल्याण परिषद, विद्या भारती, बजरंग दल, छात्र संघ, व राधेश्याम मित्र मंडल व समस्त नगर के नागरिको का समर्थन के साथ रैली का प्रारम्भ हुआ। जिससे पूरे नगर के मुख्य मार्ग आमली रोड, आज़ाद चोक, मैन बाजार होते हुए हनुमान चौक, द्वारिकाधीश, मंगल कलश होते हुए तहसील कार्यलय पहुचकर तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम भारत सरकार द्वारा पारित नागरिक संशोधित अधिनियम CAA के समर्थन में व भारत मे कुछ हिस्सो में असामाजिक गतिविधि द्वारा देश को तोड़ने व भारत देश की राष्ट्रीय धरोहर को नुकसान पहुचाने वालो पर शख्त कार्यवाही करने के लिए समर्थन पत्र हिन्दू विस्तापित मंच द्वारा दिया गया।
रैली में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री सुरेन्द्रसिंह परमार, प्रखंड अध्यक्ष भवानीसिंह प्रखंड उपाध्यक्ष अरविंद वैष्णव, प्रखंड मंत्री राकेश वैष्णव, नगर अध्यक्ष भवर पटेल, बजरंग दल प्रखंड सहसंयोजक रवि वैष्णव, प्रखंड अखाड़ा प्रमुख महेश राजगुरु, वनवासी कल्याण परिषद जगदीश कुल्मी, अशोक सेन, सुरेन्द्रसिंह, कैलाश रावल, आरएसएस से लीलाराम, अशोक रावल, महेंद्रसिंह, मनीष सोनी, प्रकाश कुमार, विद्या भारती से मदन रावल, सोमाराम, राधेश्याम मित्र मंडल से प्रकाश देवड़ा, महेंद्र कुमार, व अन्य नगर के सैकड़ो नगरवासी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं