जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक की पहल जवानों का तनाव कम करने के लिए पुलिस लाईन में आर्ट ऑफ लिविंग कैम्प का आयोजन आर्ट ऑफ लिविंग कै...
जवानों का तनाव कम करने के लिए पुलिस लाईन में आर्ट ऑफ लिविंग कैम्प का आयोजन
आर्ट ऑफ लिविंग कैम्प में जवानों को तनाव कम करने के विभिन्न तरिकों दी जानकारी
जैसलमेर। आज के परिवेश में जवानों द्वारा रात-दिन ड्यूटी में रहते हुए अपने स्वास्थ के प्रति ध्यान नही देने के कारण पुलिस के जवान कई प्रकार की बिमारियों से ग्रसित हो जाते है, तथा हमेशा जवान तनाव में ही रहता है।
पुलिस जवानो के तनाव कम करने के लिए मुख्यालय द्वारा जारी वर्ष 2020 की पुलिस प्राथमिकता में जवानों के स्वास्थ के लिए विशेष ध्यान दिया गया है। उक्त प्राथमिकता को महत्व देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू द्वारा जवानों के तनाव को कम करने लिए आज पुलिस लाईन जैसलमेर ‘‘आर्ट ऑफ लिविंग‘‘ दिन का कैम्प रखवाया गया।
उक्त कैम्प में जिले मेें ‘‘आर्ट ऑफ लिविंग‘‘ जिला क्रोडिनेटर डाॅ. अंजू गर्ग एवं उनके साथ सचिन गोयल व सोनिया द्वारा तनाव कम करने के विभिन्न तरिकें एवं आसन बताये गये। उक्त कैम्प में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा, उप अधीक्षक पुलिस एसआईयूसीएफ जैसलमेर मुकेश चावड़ा, शहर कोतवाल किशनसिंह, उपनिरीक्षक यूधिष्टर, जसराज, उपनिरीक्षक एमटीओ तथा हवलदार मेजर जालमसिंह उपस्थित रहे।
अंत में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा ‘‘आर्ट ऑफ लिविंग‘‘ की टीम का धन्यवाद देते हुए उपहार भेट किया गया।
पुलिस जवानो के तनाव कम करने के लिए मुख्यालय द्वारा जारी वर्ष 2020 की पुलिस प्राथमिकता में जवानों के स्वास्थ के लिए विशेष ध्यान दिया गया है। उक्त प्राथमिकता को महत्व देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू द्वारा जवानों के तनाव को कम करने लिए आज पुलिस लाईन जैसलमेर ‘‘आर्ट ऑफ लिविंग‘‘ दिन का कैम्प रखवाया गया।
उक्त कैम्प में जिले मेें ‘‘आर्ट ऑफ लिविंग‘‘ जिला क्रोडिनेटर डाॅ. अंजू गर्ग एवं उनके साथ सचिन गोयल व सोनिया द्वारा तनाव कम करने के विभिन्न तरिकें एवं आसन बताये गये। उक्त कैम्प में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा, उप अधीक्षक पुलिस एसआईयूसीएफ जैसलमेर मुकेश चावड़ा, शहर कोतवाल किशनसिंह, उपनिरीक्षक यूधिष्टर, जसराज, उपनिरीक्षक एमटीओ तथा हवलदार मेजर जालमसिंह उपस्थित रहे।
अंत में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा ‘‘आर्ट ऑफ लिविंग‘‘ की टीम का धन्यवाद देते हुए उपहार भेट किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं