समदड़ी, भलरों का बाड़ा से गोपाराम सबसे कम उम्र के सरपंच बने। समदड़ी। ( राजेश भाटी ) पंचायत राज चुनाव में समदड़ी पंचायत समिति की 26...
समदड़ी। ( राजेश भाटी ) पंचायत राज चुनाव में समदड़ी पंचायत समिति की 26 ग्राम पंचायतों के सरपंच उपसरपंच व वार्डपंच चुन लिए गए। लोकतंत्र के इस पर्व की विजेता उमीदवारों व उसके समर्थकों में जश्न व उत्साह का माहौल है।
- समदड़ी पंचायत समिति में भलरों का बाड़ा ग्राम पंचायत से नवनिर्वाचित सरपंच गोपाराम पटेल सबसे कम उम्र के युवा सरपंच बने है। गोपाराम की उम्र महज 22 वर्ष है। और अभी एमए द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत है। कम उम्र में सरपंच बनने के बाद ग्राम पंचायत की पूरी जिम्मेदारी युवा सरपंच के कंधों पर आ गया है। गोपाराम ने सभी मतदाताओं का आभार जताते कहा कि, जिस प्रकार से मतदाताओं ने उन पर भरोसा किया उस पर खरा उतरना पहली प्राथमिकता रहेगी।
गांव के विकास कार्यो में सभी का सहयोग लिया जाएगा। उनकी सोच गांव को आदर्श बनाने की है। इसी प्रकार यहां से उप सरपंच पद पर महेशकुमार जैन निर्विरोध निर्वाचित हुए है। जैन एक उधमी है और उनका भी सपना गांव का विकास करना है।
कोई टिप्पणी नहीं