बायतु के लांपला गांव की ममता व चतरू ने फिर रचा इतिहास। बाड़मेर/बायतु। राजस्थान के इतिहास में पहली बार स्टेट गेम्स हो रहे है, जिस...
बाड़मेर/बायतु। राजस्थान के इतिहास में पहली बार स्टेट गेम्स हो रहे है, जिसमें प्रदेश की 33 जिलों की टीमें हिस्सा ले रही है। जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में चल रहे राज्य स्तरीय खेल के दौरान रविवार को आयोजित एथेलेटिक्स 10 किलोमीटर की दौड़ प्रतियोगिता में बाड़मेर जिले के बायतु उपखण्ड के एक ही गाँव लांपला की ममता चौधरी और चतरू ने राज्य स्तर पर प्रथम और द्वितीय स्थान हासिल किया। दस किलोमीटर की दौड़ प्रतियोगिता में 25 लड़कियों ने भाग लिया, जिसमें ममता चौधरी प्रथम और चतरू द्वितीय स्थान पर रही। हालाँकि राज्य स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता में एक ही स्कूल की 5 लड़कियों ने हिस्सा लिया और बाड़मेर जिले की काफी लड़कियों ने हिस्सा लिया। आप को बता दें कि ममता व चतरू पहले भी कई राष्ट्रीय स्तर की दौड़ प्रतियोगिता में कई मेडल जीत चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं