जैसलमेर में औधोगिक अभिप्रेरणा एवं जागरूकता कार्यशाला आयोजित। जैसलमेर। ( नवीन वाधवानी ) शहर के प्रिया होटल मेंं सूक्ष्म, लघु एव...
जैसलमेर। ( नवीन वाधवानी ) शहर के प्रिया होटल मेंं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उधम मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से औधोगिक अभिप्रेरणा एवं B2B जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें जैसलमेर के हस्तशिल्प, स्वर्णकार, शिल्पकला अन्य उधोगों से जुड़े उधमीयों को उधोग लगाने , मशीनरी, माल के विपणन, लोन सुविधा से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम मेंं MSME -DI जयपुर के अधिकारियों ने शिरकत की और केन्द्र सरकार की योजनाओं से अवगत करवाया। कार्यशाला मेंं उधम लगाने मार्केंटिंग हब स्थापित करने की बात कही गयी, केन्द्र सरकार के 15 सौ करोड़ के प्रॉजेक्ट के तहत माइक्रो इंडस्ट्री लगाने की जानकारी साझा की गयी।
कोई टिप्पणी नहीं