पोकरण, फिर हैक हुई एक युवक की फेसबुक आईडी। ✍विक्रम दर्जी जैसलमेर जिले के पोकरण निकटवर्ती लाठी क्षेत्र में फेसबुक आईडी हैक ह...
✍विक्रम दर्जी
जैसलमेर जिले के पोकरण निकटवर्ती लाठी क्षेत्र में फेसबुक आईडी हैक होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन आईडी हैक होने से ग्रामीणों में सनसनी फैली हुई है। कस्बा निवासी एक युवक की फेसबुक आईडी हैक हो जाने से युवा चिंतित नजर आ रहे है। गौरतलब है कि कस्बे में आए दिन फेसबुक आईडी हैक होने की घटनाएं हो रही है। पुर्व में आधा दर्जन लोगों कि आईडी हेक हो चुकि है।
गुरुवार को भी कस्बा निवासी मुस्ताक खां की फेसबुक आईडी हैैक हो गई।
मुस्ताक खा ने बताया कि फेसबुक पर गुरुवार सुबह उसने खोला तो कुछ देर बाद एक युवक की ओर से वीडियो कॉल किया गया। तथा उसके बाद हैकर ने युवक की फेसबुक आईडी को हैक कर प्रोफाइल फोटो व कवर फोटो बदल दिया। इसके अलावा आईडी के पासवर्ड भी बदल दिए गए। फेसबुक आईडी हैक होने की सूचना से क्षेत्र में हडक़ंप मचा हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं