जैसलमेर, अवैध पिस्टल व बिना नम्बरी बोलेरो के साथ तीन गिरफतार। जैसलमेर। जिले में लगातार अवैध हथियारों की तस्करी की गुप्त सुचना मिलने...
जैसलमेर। जिले में लगातार अवैध हथियारों की तस्करी की गुप्त सुचना मिलने के आधार पर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅक्टर किरन कंग सिधू के आदेश पर अतिरक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा एवं वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह के नेतृत्व में थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड करनसिंह द्वारा तीन युवकों को गिरफतार कर उसके कब्जा से एक अवैध हथियार पिस्टल बरामद किया।
पुलिस द्वारा जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबीर की सूचना पर नाकाबंदी के दौरान एक बोलेरो कैम्पर दुर से आती हुई दिखाई दीं।
जिसे रूकवाने पर नहीं रूकने पर पुलिस टीम द्वारा उसको रूकवाकर तलाशी ली जिसमें एक अवैध हथियार पिस्टल एवं बिना नम्बरी बोलेरो गाड़ी बरामद कर गाड़ी में सवार तीन व्यक्तियों के को पकड़ा।
पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में अपना नाम उमेश उर्फ रमेश पुत्र तेजाराम लोहार निवासी सांगड, दिनेश पुत्र बुधाराम बिश्नोई निवासी जम्भेश्वरनगर लोहावट एवं मांगीलाल पुत्र किशनाराम बिश्नोई निवासी डाबड़ी जिला जोधपुर होना बताया। जिनसे हथियार लाईसेेंस एवं परमिट के बारे में पुछा गया तो कोई वैध लाईसेेंस एवं परमिट होना नहीं पाया गया। तीनों के खिलाफ पुलिस थाना सांगड में आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफतार किया गया।
इस दौरान थानाधिकारी पुलिस थाना करनसिंह, सहायक उपनिरिक्षक किशनाराम, हेडकांस्टेबल मुकेश बीरा साईबर सैल व कांस्टेबल नरपतसिंह, रामाराम, सोहनलाल एवं चालक राजकुमार मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं